Bihar

Lalganj Assembly Seat II लालगंज का किला जीतना बीजेपी के लिए नहीं होगा आसान II Bihar Election 2025Punjabkesari TV

3 hours ago

लालगंज विधानसभा सीट वैशाली जिले में स्थित है.......यह विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है......बता दें कि इस सीट पर साल 1951 में हुए चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार ललितेश्वर प्रसाद शाही और चंद्रमणि लाल चौधरी विधायक चुने गए थे......इसके बाद 1957 में भी कांग्रेस का ही कब्जा रहा और ललितेश्वर प्रसाद शाही चुनाव जीते.....1962 में निर्दलीय बटेश्वर प्रसाद यहां से विधायक चुने गए......1969 और 1972 में यहां से दीप नारायण सिंह चुनाव जीते.......1977 में जनता पार्टी के कैंडिडेट अरुण कुमार सिन्हा यहां से विधायक बने......1980 में ललितेश्वर प्रसाद शाही एक बार फिर से कांग्रेस इंदिरा की तरफ से चुनाव लड़े और चुनाव जीत गए.....1985 में कांग्रेसी उम्मीदवार भरत प्रसाद सिंह यहां से चुनाव जीते......1990 में जनता दल के कैंडिडेट केदारनाथ प्रसाद चुनाव जीते थे.......1995 में जनता दल के ही योगेंद्र प्रसाद साहू यहां से विधायक चुने गए......2000 में इस सीट पर निर्दलीय विजय शुक्ला ने कब्जा जमाया था......2005 के फरवरी में लोजपा कैंडिडेट विजय कुमार शुक्ला यहां से विधायक चुने गए थे.......2005 के अक्टूबर में भी विजय कुमार शुक्ला ही चुनाव जीते लेकिन इस बार वे जेडीयू की तरफ से चुनावी मैदान में थे.....2010 में भी यह सीट जेडीयू के खाते में ही रही और अन्नू शुक्ला विधायक चुनी गईं......2015 में यह सीट एक बार फिर से लोजपा के खाते में गई और राजकुमार साह विधायक बन गए...... लेकिन 2020 में यहां से बीजेपी उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने बाजी पलट दी थी....