Kusheshwar Asthan Assembly Seat II क्या कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर चलेगा हजारी का जादू? II Bihar Election 2025Punjabkesari TV
22 hours ago बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक है कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट...... कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट दरभंगा जिले में स्थित है.....2008 में हुए परिसीमन के बाद पहली बार इस सीट पर साल 2010 में चुनाव हुआ था.... 2010 और 2015 के चुनाव में शशिभूषण हजारी चुनाव जीते थे.....शशिभूषण हजारी ने 2010 में चुनाव बीजेपी की टिकट पर लड़ा था... जबकि 2015 में वह जेडीयू में शामिल हो गए और जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी... वहीं 2020 में कुशेश्वरस्थान सीट से जेडीयू उम्मीदवार शशिभूषण हजारी ने जीत का सिलसिला कायम रखा था....लेकिन उनके निधन के बाद इस सीट पर 2021 में उपचुनाव हुआ था....इस उपचुनाव में शशिभूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी ने जीत हासिल की थी....इस बार भी यहां से अमन भूषण हजारी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं...