kurhani Assembly Seat II कुढ़नी विधानसभा सीट पर क्या चलेगा केदार गुप्ता का जलवा?।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
17 hours ago कुढ़नी विधानसभा मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के तहत आता है......1951 में कुढ़नी सीट पर हुए पहले चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट कपिलदेव नारायण सिंह ने जीत हासिल किया था......1962 में कुढ़नी सीट से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर रामगुलाम चौधरी ने जनता का भरोसा जीत लिया था........वहीं 1967 के चुनाव में कुढ़नी सीट से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर के एन सहाय विजयी रहे थे.........तो 1969 के विधानसभा चुनाव में यहां से प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट साधु शरण शाही ने जीत हासिल की थी........1972 में यहां से एसओपी पार्टी के टिकट पर साधु शरण शाही ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा था......वहीं 1977 के चुनाव में जनता पार्टी की टिकट पर साधु शरण शाही ने जीत हासिल कर लिया था.......1980 में जनता पार्टी की टिकट पर राम परीक्षण शाह ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था.....1985 के विधानसभा चुनाव में कुढ़नी सीट से कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट शिवनंदन राय ने जीत हासिल कर लिया था......तो 1995 में यहां से जनता दल के भगवान प्रसाद भगत ने जीत हासिल किया था.....2000 के चुनाव में कुढ़नी से एक बार फिर भगवान प्रसाद भगत ने आरजेडी की टिकट पर जीत हासिल किया था......वहीं 2005 और 2010 के चुनाव में कुढ़नी सीट से मनोज कुमार सिंह ने लगातार दो बार जीत हासिल किया था........वहीं 2015 में कुढ़नी सीट से बजेपी कैंडिडेट केदार प्रसाद गुप्ता ने जीत का परचम लहरा दिया था....लेकिन 2020 मे इस सीट पर आरजेडी के अनिल सहनी ने कब्जा जमा लिया था...वहीं 2022 के उपचुनाव में एक बार फिर से केदार गुप्ता ने यहां से बाजी मार ली थी...