Kochadhaman Assembly Seat II कोचाधामन विधानसभा सीट पर ओवैसी लेंगे तेजस्वी यादव से बदला ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
9 hours ago कोचाधामन विधानसभा सीट बिहार की दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक है.......कोचाधामन विधानसभा सीट, किशनगंज लोकसभा सीट के तहत आता है.......... कोचाधामन सीट पर 2010 के चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट अख्तरुल ईमान ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था......वहीं 2014 के चुनाव में कोचाधामन सीट से जनता दल यूनाइटेड के कैंडिडेट मुजाहिद आलम ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.....तो 2015 के चुनाव में कोचाधामन सीट से जेडीयू की टिकट पर एक बार फिर मुजाहिद आलम ने जीत का परचम लहरा दिया था....लेकिन 2020 के चुनाव में कोचाधामन सीट से मजलिस कैंडिडेट मोहम्मद इजहार असफी ने जीत हासिल कर लिया था...हालांकि 2022 में असफी ने आरजेडी का दामन थाम लिया था......इसलिए इस बार ओवैसी,तेजस्वी यादव से हिसाब किताब बराबर करने के इरादे से चुनाव लड़ेंगे...