‘KK Pathak के खिलाफ करेंगे बड़ा खुलासा’, माले का पोस्टर लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री ने जताया विरोधPunjabkesari TV
1 year ago #BiharAssembly #MLA #Chandrashekharsingh #RJD #Tejashwiyadav #KKPthak
सदन(Assembly) के बाहर विपक्ष के विधायकों(MLA) ने प्रदर्शन किया... पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह(Chandrashekhar Singh) ने कहा कि, वो जल्द ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ बड़ा खुलासा करेंगे... लेकिन, सबसे बड़ी बात यह रही की राजद विधायक खुद के पार्टी की नहीं बल्कि माले के पोस्टर हाथों में पकड़ कर विरोध जता रहे थे...