IAS KK Pathak ने दी डॉ. Ajay kumar को गाली, डॉक्टर ने पाठक को बताया था मानसिक रूप से बीमार व्यक्तिPunjabkesari TV
1 year ago शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार को गाली देने का आरोप लगा है....डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को केके पाठक ने फोन कर उन्हें गाली देना शुरू कर दिया....डॉक्टर अजय ने बताया कि जिस वक्त केके पाठक का फोन आया, वह केरल में छुट्टी मना रहे थे....अजय कुमार ने केके पाठक का कथित ऑडियो भी जारी किया है...हालांकि पंजाब केसरी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है....