Kishanganj Bridge Collapse: किशनगंज में ब्रिज का पिलर ढहा, Bihar में पुलों की हालत खराबPunjabkesari TV
6 months ago #KishanganjBridgeCollapse #KishanganjDMTusharSingla #BiharGovernment #BiharBridgeCollapse #BiharNews
Kishanganj Bridge Collapse: बिहार में एक बार फिर....किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के बांसबाड़ी श्रवण चौक पर कनकई नदी पर बना एक पुल भारी बारिश के बीच ढह गया....पुल को जोड़ने वाला एप्रोच पथ भी क्षतिग्रस्त हो गया है....डीएम तुषार सिंगला ( Kishanganj DM Tushar Singla ) ने कहा कि, बांसबाड़ी में सीओ, एसएचओ और बीडीओ ने घटनास्थल का दौरा किया था... मैंने उन्हें एप्रोच रोड का काम पूरा करने का निर्देश दिया है...जैसे ही पानी का स्तर कम होगा... हम पुल के जीर्णोद्धार का काम जल्द से जल्द पूरा करेंगे....