Khajauli Assembly Seat II खजौली सीट पर क्या MY समीकरण की काट तलाश पाएगी बीजेपी?II Khajauli Vidhan Sabha Seat ।। Bihar Election 2025Punjabkesari TV
2 hours ago बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक खजौली विधानसभा सीट भी है......मधुबनी जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....इस सीट पर 1951,1957 और 1962 में हुए चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट शकूर अहमद को जीत मिली थी......1967 और 1969 में दोनों बार इस सीट पर पीएसपी कैंडिडेट नर्मदेश्वर सिंह आजाद को जीत मिली थी.......1972 में कांग्रेस कैंडिडेट महेंद्र नारायण झा ने बाजी मारी थी.....1977 में इस सीट पर जनता पार्टी का कब्जा रहा और राम करण पासवान विधायक बने थे......1980 में सीपीआई के राम लषण राम रमण को जीत मिली थी.....इसके बाद 1985 और 1990 में फिर से यह सीट कांग्रेस के खाते में गई...दोनों बार विलायत पासवान को जीत मिली थी.....1995 और 2000 में सीपीआई के राम लषण राम रमण विधायक चुने गए थे.......फरवरी,2005 और अक्टूबर 2005 में यह सीट बीजेपी कैंडिडेट रामप्रीत पासवान को जीत हासिल हुई थी......2010 में भी इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट अरुण शंकर प्रसाद जीते थे......2015 में राष्ट्रीय जनता दल कैंडिडेट सीताराम यादव विधायक चुने गए थे......लेकिन 2020 के चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट अरुण शंकर प्रसाद ने बाजी पलट दी थी...