मुंगेर में हो रही थी खाद की कालाबाजारी.. फिर एसडीओ ने मारा छापा!Punjabkesari TV
2 years ago #Munger #Bihar #Blackmarketingoffertilizers
मुंगेर(Munger) में जहां एक तरफ सरकार किसानों को रबी फसल के लिए दानेदार यूरिया खाद निर्धारित दर पर उपलब्ध करा रही है. जिसको लेकर किसानों के बीच आपाधापी(emergency) मची हुई है. प्रशासन ने निर्धारित दर से अधिक दर वसूलने वाले खाद दुकानदारों को कड़ी हिदायत भी दे रखी है. लेकिन बावजूद इसके नगर क्षेत्र के कुछ दुकानदार सरकार और प्रशासनिक निर्देश को ताक पर रखकर 400 से 500 रुपये की अधिक दर पर यूरिया खाद बेच रहे है.