Kesariya Assembly Seat II केसरिया सीट पर क्या जेडीयू लीडर शालिनी मिश्रा हासिल कर पाएंगी जीत?Punjabkesari TV
4 hours ago बिहार की दो सौ 43 सीट में से केसरिया सीट का अहम स्थान है.......परिसीमन के बाद केसरिया में उत्तरी बरैया, भटवलिया,भवानीपुर,डुमरिया ग्राम,दिलवारपुर,राजपुर,रघुनाथपुर,सिरसिया जैसे इलाके आते हैं......केसरिया विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट के तहत आता है.....बता दें कि यह सीट 1951 से अस्तित्व में है........1951,1952 और 1957 में इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रभावती गुप्ता ने जीत हासिल की थी....1962 के विधानसभा चुनाव में केसरिया सीट से सीपीआई कैंडिडेट पीताम्बर सिंह ने प्रभावती गुप्ता को हरा दिया था..........1967 में भी केसरिया सीट से सीपीआई कैंडिडेट पी सिन्हा ने जीत हासिल की थी.....वहीं 1969 में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट मोहम्मद एजाज हुसैन खान ने केसरिया सीट से जीत हासिल की थी.....1972 और 1977 के चुनाव में सीपीआई कैंडिडेट पितांबर सिंह ने केसरिया सीट पर जीत का परचम लहराया था....1980 के विधानसभा चुनाव में जेएनपी के कैंडिडेट राय हरिशंकर शर्मा ने जीत हासिल की थी....वहीं 1985 के चुनाव में राय हरिशंकर शर्मा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और जीत भी हासिल कर ली थी....1990 और 1995 के चुनाव में सीपीआई कैंडिडेट यमुना यादव ने लगातार विरोधियों को मात दे दी थी......2000 के विधानसभा चुनाव में एसएपी कैंडिडेट औबेदुल्लाह ने जीत हासिल कर लिया था.....वहीं 2005 के फरवरी महीने में केसरिया सीट पर हुए चुनाव में भी जेडीयू की टिकट पर औबेदुल्लाह ने विरोधियों को मात दे दिया था.....तो 2005 के अक्टूबर महीने में आरजेडी कैंडिडेट राजेश कुमार रौशन ने विरोधियों को चारों खाने चित कर दी थी.....वहीं 2010 के विधानसभा चुनाव में यहां से यहां से बीजेपी कैंडिडेट सचिंद्र प्रसाद सिंह ने जीत हासिल की थी....तो 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट राजेश कुमार ने बीजेपी कैंडिडेट को हरा कर जीत हासिल की थी....वहीं 2020 के चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार शालिनी मिश्रा ने फिर से जीत हासिल की थी....