‘ये बालक बुद्धि..सदन के अंदर बैठ कर आंखें मारते हैं’, KC Tyagi बोले- Rahul Gandhi का कोई मेल नहींPunjabkesari TV
6 months ago #NarendraModi #KCTyagi #RahulGandhi #BiharPolitics #NDAgovernment
Bihar Political News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कहा, ...जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं...ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है तो सदन के अंदर बैठ कर आंखें मारते हैं...वहीं प्रधानमंत्री के बयान पर JDU प्रवक्ता के.सी. त्यागी ( KC Tyagi ) ने कहा, नरेंद्र मोदी का राजनीतिक अनुभव राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) से काफी लंबा है... उनका 20 वर्ष से अधिक समय शासन प्रक्रिया में गुजरा है लिहाज़ा राहुल गांधी और उनका कोई मेल नहीं...