Bihar

Union Budget 2024:‘बजट प्रशंसनीय है’, डिप्टी CM Vijay Kumar Sinha, JDU नेता KC Tyagi की प्रतिक्रियाPunjabkesari TV

4 months ago

#MisaBharti #UnionBudget2024 #BiharSpecialPackage #RJD  #NDAGovernment #BiharPolitics

Bihar Politics: केंद्रीय बजट 2024-25 पर JDU प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा, बजट प्रशंसनीय है....इसमें पिछड़े राज्यों को सहायता देने का प्रावधान है, खासतौर से बिहार और आंध्र प्रदेश को बिहार की तो लंबे समय से मांग थी.. हमारी जितनी भी चिंताएं थीं उनका समाधान करने का प्रयास किया गया है, बधाई के पात्र हैं...वहीं बजट पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार के उत्थान और विकसित भारत बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है...बहुत सारी योजनाओं की घोषणा की गई है....बजट में भारत को विकसित भारत बनाने की नींव रखी गई है...