Bihar

Registry Office से कागजात की चोरी, Katihar Police ने किया गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तारPunjabkesari TV

2 months ago

#KatiharPolice #KatiharNews #RegistryOffice #BiharNews

Katihar News: बिहार में भूमि विवाद लाइलाज मर्ज की तरह है, जिसे सरकार एक ओर खत्म करने में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर माफिया काली आमदनी करने में जुटे है.....दरअसल, कटिहार पुलिस ( Katihar Police ) ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो रजिस्ट्री ऑफिस ( Registry Office ) से मूल दस्तावेज की चोरी कर फिर उसके फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन रजिस्ट्री करवाने का काम करता था और इससे मोटी आमदनी बनाने में जुटा था....पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से रजिस्ट्री ऑफिस से चोरी की गई लगभग 12 दस्तावेज बरामद किए हैं...;..