Katihar Assembly Seat II कटिहार विधानसभा सीट पर क्या जीत का चौका लगा पाएंगे तारकिशोर प्रसाद?Punjabkesari TV
1 month ago बिहार का कटिहार विधानसभा सीट कटिहार लोकसभा के तहत आता है......1952 में कटिहार में हुए विधानसभा चुनाव में कांगेस की टिकट पर बाबूलाल मांझी ने जीत हासिल की थी.....वहीं 1957 के चुनाव में बाबूलाल मांझी ने कटिहार सीट पर जीत का सिलसिला जारी रखा.....वहीं 1962 के चुनाव में यहां से कांग्रेसी कैंडिडेट सुखदेव नारायण सिन्हा ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.....1967 में कटिहार सीट से भारतीय जनसंघ के टिकट पर जगबंधु अधिकारी ने विरोधियों को मात दे दिया था.......वहीं 1969 में यहां से लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट सत्य नारायण विश्वास ने जीत हासिल की थी.....1972 में सीपीआई के टिकट पर राजकिशोर प्रसाद सिंह ने सभी विरोधियों को मात दे दिया था.......लेकिन 1977 के चुनाव में कटिहार से जनता पार्टी की टिकट पर जगबंधु अधिकारी ने चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज की थी.....1980 में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट सीताराम चमरिया ने चुनाव में विरोधियों को शिकस्त दे दिया था....1985 में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट सत्य नारायण प्रसाद ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.....1990 में जनता दल के कैंडिडेट रामप्रकाश महतो ने कटिहार के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी......1995 के विधानसभा चुनाव में कटिहार सीट से जगबंधु अधिकारी ने बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल की थी.....2000 के चुनाव में आरजेडी के कैंडिडेट रामप्रकाश महतो ने यहां सभी विरोधियों को शिकस्त दे दिया था.....2005 में कटिहार से बीजेपी के कैंडिडेट तारकिशोर प्रसाद ने चुनाव में जीत का परचम लहरा दिया था..... 2010,2015 और 2020 में यहां हुए चुनाव में तारकिशोर प्रसाद ने बीजेपी की टिकट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखा था.....इस बार भी बीजेपी तारकिशोर प्रसाद को चुनावी अखाड़े में उतार सकती है....