Bihar

Rohtas: भयावह मंजर..Kashish Waterfall का खतरनाक रूप! तेज उफान में फंसे सैलानी, एक-दूसरे का सहाराPunjabkesari TV

4 months ago

#KashishWaterfall #Rohtas  #KashishLake  #BiharNews  #Rescue

Kashish Waterfall Rescue: बिहार के रोहतास जिले के अमझोर इलाके में कशिश वॉटरफॉल स्थित पहाड़ी नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया....जिसके कारण नदी में बाढ़ आ गई..... इसी दौरान पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में तेज बारिश होने के कारण कशिश वॉटरफॉल ने अपना भयावह रूप ले लिया और तेज बहाव के साथ पहाड़ी नदी से पानी बहने लगा....जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पहाड़ी नदी से बाहर रेस्क्यू किया गया....