Bihar

Kasba Assembly Seat II कसबा विधानसभा सीट पर कांग्रेस को मात दे सकता है NDA का उम्मीदवारPunjabkesari TV

1 day ago

बिहार का कसबा विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा के तहत आता है....... कसबा विधानसभा सीट पर 1967 में हुए चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट राम नारायण मंडल ने जीत हासिल की थी........1969 में कसबा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर राम नारायण मंडल ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा था....1972 में कसबा सीट पर राम नारायण मंडल ने कांग्रेस की टिकट पर एक बार फिर विरोधियों को शिकस्त दे दिया था......वहीं 1977 में यहां से कांग्रेसी कैंडिडेट जयनारायण मेहता ने जीत हासिल की थी.....1980 में कसबा से कांग्रेस के टिकट पर मोहम्मद यासीन ने जनता का समर्थन जीत लिया था.....वहीं 1985 में यहां से सैयद असगर हुसैन ने कसबा सीट पर जीत का परचम लहरा दिया था.....1990 में जनता दल के कैंडिडेट शिवचरण मेहता ने कसबा में कांग्रेस पार्टी को मात देने में सफलता हासिल की थी.....1995 में कसबा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट प्रदीप कुमार दास ने सभी विरोधियों को मात दे दिया था.....2000 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदीप कुमार दास ने बीजेपी की टिकट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखा था.....2005 के चुनाव में भी बीजेपी कैंडिडेट प्रदीप कुमार दास ने एक बार फिर कसबा सीट पर जनता का समर्थन हासिल कर लिया था....वहीं 2010 के चुनाव में कसबा सीट पर कांग्रेस के कैंडिडेट मोहम्मद अफाक आलम ने विरोधियों को मात दे दिया था....2015 और 2020 के चुनाव में भी कांग्रेसी कैंडिडेट मोहम्मद अफाक आलम ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा था.....