Bihar

काराकाट लोकसभा सीट पर क्या चलेगा उपेंद्र कुशवाहा का जादू, भाकपा माले ने राजाराम सिंह पर खेला दांवPunjabkesari TV

8 months ago

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक काराकाट लोकसभा सीट है...यह सीट रोहतास जिले के अंतर्गत आती है...यह पूरा इलाका चावल उत्पादन के लिए जाना जाता है...लगभग 400 राइस मिलें इस क्षेत्र में हैं...यहां से कुछ ही दूरी पर शेरशाह सूरी का किला भी है...कभी यह क्षेत्र उद्योग का केंद्र हुआ करता था...लेकिन नक्सली हिंसा ने इसकी कमर तोड़ दी...जिसकी वजह से अब यह जिला वित्तीय रूप से काफी पिछड़ गया है...2008 में हुए परिसीन के बाद काराकाट संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में आया...इसके पहले यह बिक्रमगंज लोकसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था...2009 में इस सीट पर हुए चुनाव में जदयू के महाबली सिंह पहले सांसद चुने गए...इसके बाद 2014 के चुनाव में एनडीए के घटक रहे रालोसपा अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सांसद चुने गए.....2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर जेडीयू कैंडिडेट महाबली सिंह ने जीत हासिल की थी.....लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में यह सीट उपेंद्र कुशवाहा के खाते में चली गई है....काराकाट लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं...जिनमें रोहतास जिले की नोखा, डिहरी और काराकाट विधनसभा...और औरंगाबाद जिले की गोह, ओबरा और नबीनगर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं...