Kaimur Road Accident: पिंडदान कर आ रही यात्रियों की Bus खड़ी ट्रक से टकराई, 3 लोगों की मौत, 11 घायलPunjabkesari TV
2 months ago #KaimurRoadAccident #BusTruckAccident #Kaimur #GayaPinddaan #UPNews
Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर ( Kaimur ) जिले में एक दर्दनाक भीषण हादसा हो गया है, दरअसल, जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बरहूली गांव के पास गया से पिंडदान कर यूपी ( UP ) की तरफ जा रही यात्री बस का चालक नींद में होने के कारण खड़े ट्रक में जाकर टकरा गई....जिसकी वजह से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.... सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय पुलिस और एनएचएआई द्वारा अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया गया है.....