Bihar

Jokihat Assembly Seat II जोकीहाट विधानसभा सीट पर फिर क्या चलेगा शाहनवाज का जादू? ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

7 hours ago

जोकीहाट विधानसभा सीट बिहार की दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक है.......जोकीहाट विधानसभा सीट, अररिया लोकसभा सीट के तहत आता है..........1967 में जोकीहाट सीट पर हुए पहले चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट नजमुद्दीन ने जीत हासिल किया था......वहीं 1969,1972 और 1977 में तस्लीमुद्दीन ने अलग अलग पार्टी से जोकीहाट सीट पर लगातार जीत का परचम लहराया था..........1980 में जोकीहाट सीट से कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट मोईदुर रहमान ने विधानसभा चुनाव में विरोधियों को शिकस्त दे दिया था.....1985 में जोकीहाट सीट से जनता पार्टी के कैंडिडेट तस्लीमुद्दीन ने जीत हासिल कर लिया था........1990 में हुए चुनाव में जोकीहाट सीट पर कांग्रेसी कैंडिडेट मोईदुर रहमान ने विरोधियों को मात दे दिया था.........1995 के चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर तस्लीमुद्दीन ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.....वहीं 2000 में जोकीहाट सीट से जनता दल की टिकट पर सरफराज ने विरोधियों को मात दे दिया था.....वहीं 2005 में जोकीहाट सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट मंजूर आलम ने जनता का भरोसा जीत लिया था.....2010 और 2015 के चुनाव में जोकीहाट सीट पर जेडीयू कैंडिडेट सरफराज आलम ने जीत का परचम लहरा दिया था.....वहीं 2020 के चुनाव में यहां से मजलिस कैंडिडेट शाहनवाज ने जीत हासिल की थी...लेकिन बाद में शाहनवाज आलम मजलिस के चार विधायकों के साथ आरजेडी में शामिल हो गए थे... इसके बाद शाहनवाज, तेजस्वी यादव के करीब होते गए और उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया....उनके जिम्मे आपदा प्रबंधन विभाग था....शाहनवाज आलम इस बार आरजेडी की टिकट से जोकीहाट से चुनाव लड़ सकता है.....इस इलाके में मरहूम मोहम्मद तस्लीमुद्दीन का राजनीतिक रसूख रहा है....अब शाहनवाज उनकी विरासत आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं....