Bihar

Tejashwi जरा बताएं अपने बाबा-परबाबा का नाम, नहीं बता पाएंगे', Jitan Ram Manjhi का तंज | Smart MeterPunjabkesari TV

2 months ago

#JitanRamManjhi  #SmartMeter  #TejashwiYadav   #RJD  #LaluYadav  #Gaya  #BiharPolitics  #NDA

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने एक बार फिर तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) पर जोरदार निशाना साधा है, मांझी ने कहा कि, मैं अपने दादा परदादा का नाम बता दूंगा, लेकिन तेजस्वी नहीं बता पाएंगे.... जिनकी जाति ज्यादा गड़बड़ होती है, वही जाति की बात करता है.....वहीं, स्मार्ट मीटर ( Smart Meter ) को लेकर उठ रहे सवाल पर मांझी ने कहा, यह बहुत गलत हो रहा है,.मैं भी सरकार से मांग करता हूं, खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ( CM Nitish Kumar ) और बिजली मंत्री से की स्मार्ट मीटर में बहुत गड़बड़ियां है, गड़बड़ियों को दूर करके लोगों को निश्चित तौर पर राहत दें...