Bihar

Pashupati Paras के इस्तीफे पर सियासत तेज, Jitan Ram Manjhi बोले- वह NDA के सच्चे सिपाही नहीं थेPunjabkesari TV

10 months ago

#JitanRamManjhi #PashupatiParas  #ResignsUnionMinister #PashupatiParas #RLJP #BiharPolitics #NDA #LokSabhaElection

Bihar News: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP ) के अध्यक्ष पशुपति पारस ( Pashupati Paras ) ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा....पशुपति पारस ने कहा, मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की...; पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई...;इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं...;. वहीं पशुपति पारस के इस्तीफे पर जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi )  ने कहा, वह दो तरह के बयान दे रहे थे....वह खुद को NDA का सिपाही बता रहे थे और अब उन्होंने एनडीए छोड़ दिया है...;.इसका मतलब है कि वह कभी भी एनडीए के सच्चे सिपाही नहीं थे...