Bihar

Bihar में गिरते पुल-Hathras Kand पर केंद्रीय मंत्री Jitan Ram Manjhi का बयान, बोले- UP सरकार है सख्तPunjabkesari TV

5 months ago

#JitanRamManjhi #HathrasIncident #NitishKumar #BiharBridgeCollapse  #BiharPolitics 

Bihar Politics: बिहार में लगातार गिर रहे पुलों को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी  ने कहा कि, बरसात का समय है....काफी बारिश हुई है, इसलिए पुल गिरने का सिलसिला है, लेकिन उसके बावजूद भी पुल क्यों गिरा है, इसकी जांच के लिए यहां के मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील हैं, कल ही उन्होंने बैठक की है, और सख्त निर्देश दिया है...;वहीं, हाथरस घटना पर मांझी  ने कहा, हिंदुस्तान आस्थाओं का देश है यहां बहुत प्रकार के बाबा हैं, ना बुलाने पर भी बहुत लोग आ जाते हैं.... बावजूद इसके उत्तर प्रदेश की सरकार सख्त है, कार्रवाई चल रही है, और बाबा के खोज के लिए इनाम घोषित किया गया है....