Bihar

Heat Wave: Jehanabad में Heat Wave ने मचाया कहर, महज दो दिनों के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों की गई जानPunjabkesari TV

1 year ago

#HeatWave   #BiharWeather   #JehanabadWeather  #HeatWaveAlertInBihar

जहानाबाद(Jehanabad) में महज दो दिनों के अंदर एक दर्जन से अधिक लोग हीटवेव के कारण काल के गाल में समा चुके है.... हिट वेव को देखते हुए जिलाधिकारी रिची पांडेय(Richi Pandey) ने जिले के सभी प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल को 24 जून तक बंद करने का आदेश दिया है... हीटवेव और लू की चपेट में आने से मौत का आंकड़ा एक दर्जन से पार कर चुका है... यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है..

NEXT VIDEOS