Bihar

सावधान! Jehanabad के छरियारी पुल पर मौत का सिलसिला जारी, ग्रामीणों ने की रेलिंग बनाने की मांगPunjabkesari TV

2 years ago

#Jehanabad  #JehanabadChhariyariBridge  #BiharNews

Jehanabad News: गुजरात का मोरबी पुल हादसा (Gujarat Morbi Bridge Accident ) तो आप सबने देखा है, लेकिन बिहार ( Bihar ) के जहानाबाद ( Jehanabad ) में एक और पुल है, जिस पर लगातार हादसे हो रहे हैं....यह पुल काफी सालों पुराना है.....दरअसल एक बार फिर आज यानि कि मंगलवार को इस पुल से गिरकर एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है..... आक्रोशित ग्रामीणों ने पुल के रेलिंग बनाने की मांग को लेकर मखदुमपुर-सोनमा रोड को किया जाम...;...;