Bihar

जज्बे को सलाम! पेट में गोली लगने के बावजूद जीप चलाता रहा संतोष, 15 यात्रियों की बचाई जानPunjabkesari TV

2 months ago

#Bihar #Arrah #Firing #jeepdriver #Santoshkumar

आरा(Arrah) में जीप में सवार 15 लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे. वहीं बदमाशों ने जीप का पीछा करते हुए फायरिंग कर दी. ड्राइवर के पेट में गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन उसने बहादुरी दिखाते हुए 5 किलोमीटर तक जीप दौड़ाकर लोगों की जान बचाई.