Bihar

Bhagalpur Flood :सुलिस गेट पर पानी का दवाब बढ़ा, Engineer Shailendra पर भड़के JDU विधायक Gopal MandalPunjabkesari TV

4 months ago

#JDUMLAGopalMandal #Bhagalpurflood  #MLAEngineerShailendra #BiharPolitics #SulisGate #Navgachia

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में गंगा अपने रौद्र रूप में है, लगातार बढ़ रहे जलस्तर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है....जहान्वी चौक से बिहपुर के लत्तीपुर जाने वाली 14 नंबर सड़क के बीच में सुलिस गेट पर पानी का दवाब बढ़ जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है...; वहीं, बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करने गोपालपुर विधानसभा के JDU विधायक गोपाल मंडल ( Gopal Mandal ) पहुंचे और लोगों से उनका हाल जाना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए...;.इस दौरान गोपाल मंडल ने कहा, विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ( Engineer Shailendra )  ने यहां से चदरा-मिट्टी हटवा दिया, लेकिन ध्यान नहीं दिया....