Bihar

जहां मद्य निषेध मंत्री शराबबंदी को लेकर चला रहे थे जागरूकता अभियान, उसी क्षेत्र में 30 लाख की विदेशी शराब जप्तPunjabkesari TV

1 month ago

भोजपुर में मद्य निषेध और भोजपुर पुलिस(Bhojpur Police) के संयुक्त छापेमारी में भारी संख्या में एक ट्रक विदेशी शराब को जप्त किया गया... जहां एक तरफ बिहार सरकार के मध्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा(Ratnesh Sada) बिहार सरकार के आदेश पर भोजपुर में नाटक के माध्यम से एससी एसटी क्षेत्रों में जाकर सरकार के शराबबंदी के बारे में लोगों को जागरुक अभियान चला रहे हैं... उसी क्षेत्र में भोजपुर मध्य निषेध और कोईलवर थाने की संयुक्त छापेमारी में एक ट्रक भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया गया है...