Bihar

ITI के छात्रों को बड़ी सौगात, मंत्री संतोष सिंह ने टाटा टेक द्वारा दिए गए 22 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को दिखाई हरी झंडीPunjabkesari TV

2 months ago

#IIT #Ministersantoshsingh #Bihar #Patna

श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह(Santosh kumar singh) ने पटना से राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए टाटा टेक द्वारा प्रदान किए गए 22 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया... उक्त अवसर पर विभाग के सचिव, दीपक आनन्द, राजीव रंजन, विशेष सचिव अलोक कुमार, के साथ विभाग वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे...