Bihar

IPS ऑफिसर Anand Mishra बक्सर से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनावPunjabkesari TV

1 year ago

असम के चर्चित आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.....आनंद मिश्रा असम के सबसे लोकप्रिय और तेज तर्रार पुलिस अफसर हैं....मिश्रा इतने कर्मठ और मिलनसार अफसर हैं कि उनके ट्रांसफर पर शहर के लोग भी दुखी हो जाते थे...लेकिन अब उन्होंने राजनीति के जरिए लोगों की सेवा का संकल्प ले लिया है....अपने इस्तीफे में आनंद मिश्रा ने जीवन में अन्य सामाजिक और व्यक्तिगत लक्ष्यों का हवाला दिया है...इससे संकेत मिलता है कि उनका अगला कदम राजनीति की दुनिया में ही जाकर रूकेगा...