Bihar

India Vs Bharat Controversy: 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' पर सियासी संग्रामPunjabkesari TV

1 year ago

18 सितंबर से 5 दिनों के संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार(Modi Government) एक बहुत ही बड़ा ऐलान कर सकती है... सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार संसद के विशेष सत्र के दौरान इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के लिए एक नया प्रस्ताव ला सकती है... दरअसल, राष्ट्रपति भवन की तरफ से 9 सितंबर के G20 रात्रिभोज के लिए भेजे निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया(President Of India) की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत(President Of Bharat) लिखा गया था..