इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की होगी अग्नि परीक्षा,क्या दीपा मांझी उपचुनाव में बचा पाएंगी परिवार की साखPunjabkesari TV
1 month ago इमामगंज विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है......इस सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ रहीं हैं.....हम उम्मीदवार दीपा मांझी को बीजेपी, जेडीयू और लोजपा का भी साथ मिल रहा है....वहीं आरजेडी ने इस सीट पर रौशन मांझी को टिकट दिया है...तो जनसुराज ने मशहूर डॉक्टर जितेन्द्र पासवान को चुनावी रण में उतारा है.....जितेन्द्र पासवान शिशु विशेषज्ञ हैं.....वे कम फीस लेकर मरीज को देखने के लिए जाने जाते हैं.....