IIIT Bhagalpur: भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जलमग्न, 94 छात्रों का Hostel से रेस्क्यू, पठन-पाठन स्थगितPunjabkesari TV
4 months ago IIITBhagalpur #Bhagalpurflood #BiharFlood #BhagalpurNews #BoysHostelIIITBhagalpur
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले में गंगा अपने रौद्र रूप में है, लगातार बढ़ रहे जलस्तर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो वहीं, भागलपुर के सबौर स्थित भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ( Bhagalpur College of Engineering ) पूरी तरह जलमग्न हो गया है और कॉलेज के अंदर कमर भर पानी है, जिसकी वजह से इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में बाढ़ का पानी फैल गया है, तो वहीं IIIT के हॉस्टल के चारों तरफ पानी ही पानी है....इस हालात को देखते हुए ट्रिपल आईटी के 94 छात्रों को हॉस्टल से रेस्क्यू कर दूसरे हॉस्टलों में शिफ्ट कर दिया गया है....