Hero Asia Cup 2025 की मेजबानी करेगा Rajgir, 18 साल बाद Bihar में टूर्नामेंट का आयोजन | Hockey IndiaPunjabkesari TV
1 day ago Bihar News: बिहार के राजगीर ( Rajgir ) में 29 अगस्त 2025 से 7 सितंबर 2025 तक हीरो एशिया कप 2025 ( Hero Asia Cup 2025 ) का आयोजन होगा.... जिसको को लेकर हॉकी इंडिया ( Hockey India ) एवं बिहार खेल प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन ( MoU ) पर हस्ताक्षर किए गए हैं...;. बिहार सरकार के खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण और हॉकी इंडिया के डायरेक्टर दिलीप तिर्की ने यह समझौता हस्ताक्षर किया है.....