Hasanpur Seat II हसनपुर विधानसभा सीट पर क्या फिर चलेगा तेजप्रताप यादव का जलवा? ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
8 days ago हसनपुर विधानसभा सीट खगड़िया लोकसभा के तहत आता है........हसनपुर सीट की गिनती बिहार के सबसे हॉट सीट में हो रही है......क्योंकि इस सीट से तेजप्रताप यादव विधायक हैं......हसनपुर सीट पर हुए विधानसभा चुनाव के इतिहास पर अगर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि.... यहां 1967 में हुए पहले चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट गजेंद्र प्रसाद हिमांशु विजेता बनकर निकले थे......इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा....और अलग अलग पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते रहे.....1969 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने जीत हासिल किया था.....वहीं 1972 में भी गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने एसओपी के कैंडिडेट के तौर पर एक बार फिर हसनपुर के जनता का भरोसा हासिल कर लिया था.....1977 और 1980 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने लगातार जीत हासिल की थी......हालांकि 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर राजेंद्र प्रसाद यादव ने गजेंद्र प्रसाद हिमांशु की जीत का सिलसिला तोड़ दिया था....लेकिन 1990 के चुनाव में जनता दल के कैंडिडेट के तौर पर गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने फिर से चुनाव में जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.....वहीं 1995 के चुनाव में जनता दल के कैंडिडेट के तौर पर सुनील कुमार पुष्पम ने हसनपुर में जीत का परचम लहराया था...... 2000 के चुनाव में जेडीयू के कैंडिडेट के तौर पर गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने जनता का भरोसा हासिल किया था.....2005 में यहां से आरजेडी की टिकट पर सुनील कुमार पुष्पम ने हसनपुर में विरोधिय़ों को शिकस्त दे दिया था....वहीं 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के कैंडिडेट राजकुमार राय ने हसनपुर में जीत हासिल किया था.....लेकिन 2020 के चुनाव में लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने विरोधियों को करारी शिकस्त दे दिया था....