Bihar

Harsiddhi Assembly Seat II क्या हरसिद्धि सीट पर कायम रहेगा कृष्ण नंदन पासवान का जलवा?Punjabkesari TV

4 hours ago

बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक हरिसिद्धि विधानसभा सीट है..... हरिसिद्धि विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण जिले के दायरे में आता है.....यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले के अंतर्गत आता है.....बता दें कि यह सीट 1951 से ही अस्तित्व में है...लेकिन समय-समय पर परिसीमन के बाद इसकी सीमाएं बदलती रही है......1951 में इस सीट पर पहली बार कांग्रेस की टिकट पर हरिवंश सहाय विधायक चुने गए...1957 में भी इस सीट पर  कांग्रेस कैंडिडेट पार्बती देवी ने चुनावी जीत हासिल की थी......1962 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट नागेश्वर दत्त पाठक ने चुनाव में जीत हासिल की थी.......1967 के विधानसभा चुनाव में सीपीआई कैंडिडेट एसएम अब्दुल्ला ने कांग्रेस कैंडिडेट नागेश्वर दत्त पाठक को हराया.......1969 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट नागेश्वर दत्त पाठक ने फिर से जीत हासिल की थी.......1972 में कांग्रेस ओ के कैंडिडेट मोहम्मद हिदायतुल्ला खान ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.....,वहीं 1977 से जनता पार्टी कैंडिडेट युगल किशोर प्रसाद सिंह ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी......1980,1985 और 1990 से कांग्रेस कैंडिडेट मोहम्मद हिदायतुल्लाह खान ने एक के बाद एक तीन बार चुनाव में जीत हासिल की थी....1995 में जनता दल के कैंडिडेट अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.....वहीं 2000 के विधानसभा चुनाव में समता पार्टी के कैंडिडेट महेश्वर सिंह ने विरोधियों को मात दे दी थी......तो 2005 में लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने इस सीट से जीत हासिल की थी.......2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट कृष्ण नंदन पासवान ने जीत हासिल की थी.....वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट राजेंद्र कुमार ने चुनाव में जीत हासिल की थी....लेकिन 2020 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण नंदन पासवान ने बाजी पलट दी थी....इस बार भी बीजेपी कृष्ण नंदन पासवान को ही चुनावी अखाड़े में उतार सकती है...

NEXT VIDEOS