Bihar

Harlakhi Assembly Seat II हरलाखी विधानसभा सीट पर JDU की स्थिति पहले से हो गई है बेहतर II Bihar Election 2025Punjabkesari TV

2 hours ago

बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक हरलाखी विधानसभा सीट भी है.....मधुबनी जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....आपको बता दें कि इस सीट पर पहली बार 1951 में हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी देवी विधायक चुनी गईं थीं......1962 और 1967 में दोनों बार इस सीट पर सीपीआई के बैद्यनाथ यादव को जीत हासिल हुई थी.....1969 और 1972 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी और लगातार दो बार शकूर अहमद विधायक चुने गए थे.....1977 में इस सीट पर सीपीआई के बैद्यनाथ यादव को जीत मिली थी.....1980, 1985 और 1990 में तीन बार लगातार इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा.....दो बार मिथिलेश कुमार पांडेय विधायक बने...तो एक बार वंदनी देवी को कामयाबी मिली थी......1995 में सीपीआई कैंडिडेट राम नरेश पाडेय को जीत हासिल हुई थी......2000 में इस सीट पर आरजेडी कैंडिडेट सीताराम यादव विधायक बने थे......इसके बाद फरवरी 2005 फरवरी और अक्टूबर 2005 में दोनों बार इस सीट पर सीपीआई कैंडिडेट राम नरेश पाडेय को जीत हासिल हुई थी......2010 में जेडीयू कैंडिडेट शालिग्राम यादव विधायक बने थे...2015 में यह सीट आरएलसीपी के खाते में गई और बसंत कुमार विधायक चुने गए.....वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट सुधांशु शेखर ने जीत हासिल की थी...