Kanwar Yatra 2024:नेम प्लेट विवाद पर SC ने लगाई अंतरिम रोक, BJP नेता Haribhushan Thakur का बड़ा बयानPunjabkesari TV
8 months ago #HaribhushanThakur #KanwarYatra #NamePlateControversy #SupremeCourt #BiharPolitics
Bihar Politics: सावन में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाली सभी दुकानों में संचालकों के नेम प्लेट लगाने के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है, सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने UP सरकार के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है...; कोर्ट ने कहा कि, दुकानदारों को अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं है...;. अब इस फैसले पर BJP के फायर ब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर ( Haribhushan Thakur ) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हम कुछ नहीं प्रश्न उठा सकते हैं, लेकिन परिचय देने में कोई आपत्ति नहीं है, जिस तरह हलाला सर्टिफिकेशन इस देश मे जायज है, उसी तरह नाम लिखना भी जायज है....इस पर कोई वाद-विवाद नहीं होना चाहिए....