Hajipur Assembly Seat II हाजीपुर विधानसभा सीट पर क्या बीजेपी के करिश्मे को तोड़ पाएंगे तेजस्वी यादव?Punjabkesari TV
2 days ago हाजीपुर विधानसभा सीट वैशाली जिले में स्थित है.....यह विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....इस सीट पर 1951 में हुए चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट सरयुग प्रसाद विधायक चुने गए थे......इसके बाद 1957 और 1962 में भी कांग्रेस का ही कब्जा रहा और दीप नारायण सिन्हा लगातार दो बार विधायक चुने गए...1967 में इस सीट पर सीपीआई उम्मीदवार के.पी.सिंह चुनाव जीते थे...1969 और 1972 में मोतीलाल सिन्हा विधायक चुने गए थे......1977 में जनता पार्टी के जगन्नाथ प्रसाद यादव विधायक बने थे.....1980 में कांग्रेस के जगन्नाथ प्रसाद राय और 1985 में लोकदल के मोतीलाल सिन्हा चुनाव जीते थे......1990 में कांग्रेसी उम्मीदवार जगन्नाथ प्रसाद राय विधायक चुने गए थे......1995 में जनता दल के राजेंद्र राय चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे......इसके बाद 2000 में इस सीट पर लगातार बीजेपी का ही कब्जा है......2000, 2005 के फरवरी, 2005 के अक्टूबर और 2010 में लगातार चार बार नित्यानंद राय विधायक चुने गए थे...... नित्यानंद राय के सांसद चुने जाने के बाद 2014,2015 और 2020 में इस सीट को अवधेश सिंह ने अपने नाम कर लिया था.....