Rohtas: Gupteshwar Dham जाने का रास्ता बंद, श्रद्धालुओं में वन विभाग के खिलाफ नाराजगी | Gupta DhamPunjabkesari TV
5 months ago #Rohtas #GupteshwarDham #BiharGovernment #GuptaDhamTemple #BiharEnvironmentMinisterPremKumar #CMNitishKumar
Rohtas Gupteshwar Dham: रोहतास जिले के चेनारी से कैमूर की पहाड़ी पर स्थित गुप्तेश्वर धाम शिवालय जाने वाले पहाड़ी रास्ते को वन विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है...जिस कारण वाहनों का प्रवेश अब गुप्तेश्वर धाम तक नहीं हो सकता है, तो वहीं इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश है...;..पिछले साल सावन के महीने में दुर्गम रास्ते से जाने के दौरान कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे....जिसको देखते हुए वन विभाग ( Forest Department ) ने गुप्ता धाम जाने वाले सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है....ऐसे में अब सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश दुर्गावती जलाशय के पास ही रोका गया है.. बीते रात से ही सैकड़ों श्रद्धालु कई गाड़ियों के साथ गेट के पास खड़े हैं, और गुप्ता धाम जाने के लिए रास्ते खोले जाने की मांग कर रहे हैं.....