Govindganj Assembly Seat II गोविन्दगंज सीट से क्या BJP की टिकट हासिल कर पाएंगे राजन तिवारी?Punjabkesari TV
4 hours ago बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से गोविन्दगंज भी एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है.........गोविन्दगंज विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण जिले के अंर्तगत आता है.....परिसीमन के बाद गोविन्दगंज सीट के तहत अरेराज,पहाड़पुर,पश्चिम संग्रामपुर,पूर्वी संग्रामपुर और दक्षिणी बरैया का इलाका आता है..... गोविन्दगंज विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट के तहत आता है.....बता दें कि यह सीट 1951 से अस्तित्व में है......1951 में इस सीट पर पहली बार हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार श्योधारी पांडे ने जीत हासिल की थी.....वहीं 1957,1962 और 1967 में कांग्रेस ने ध्रुव नारायण मणि त्रिपाठी ने गोविन्दगंज सीट से जीत हासिल की थी......1969 में भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार हरिशंकर शर्मा ने पहली बार गोविन्दगंज सीट पर जीत का परचम लहराया था......1972,1977 और 1980 में गोविन्दगंज सीट पर रमाशंकर पांडे ने कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल की थी.....1985 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से निर्दलीय कैंडिडेट योगेंद्र पांडे को जनता ने विधानसभा भेजा था.....1990 में भी योगेंद्र पांडे ने ही फिर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार वे जनता दल की टिकट से चुनाव लड़े थे......1995 में इस सीट पर समता पार्टी के कैंडिडेट देवेंद्र नाथ दुबे ने जीत हासिल की थी...वहीं 1998 के उपचुनाव में समता पार्टी कैंडिडेट भूपेंद्र नाथ दुबे को यहां से जीत मिली थी.....तो 2000 के विधानसभा चुनाव में यहां से निर्दलीय कैंडिडेट राजन तिवारी को जीत मिली थी.....वहीं फरवरी और नवंबर 2005 में हुए दो बार के विधानसभा चुनाव से जेडीयू कैंडिडेट मीना द्विवेदी ने जीत हासिल की थी.....तो 2010 के विधानसभा चुनाव में यहां से जेडीयू कैंडिडेट मीना द्विवेदी ने एक बार फिर जीत हासिल की....वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में गोविन्दगंज से लोक जनशक्ति पार्टी कैंडिडेट राजू तिवारी को जीत मिली थी.....2020 के चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट सुनील मणि तिवारी ने जीत हासिल की थी....