Giriraj Singh बोले- 'अमेठी के बाद रायबरेली भी जाना बंद करेगी Congress’..Punjabkesari TV
8 months ago राहुल गांधी के अमेठी के बदले रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है.. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली से गांधी परिवार के अंतिम बादशाह होंगे... गांधी परिवार जहां से हारता है, वहां फिर दोबारा नहीं जाता.. राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी, इस बार रायबरेली भी हारेंगे तो वो भी छोड़ देंगे..