Bihar

Giriraj Singh का बिहार से सत्ता जाने का छलका दर्द, भाषण से पहले DM और SDO मंच से चले गएPunjabkesari TV

1 year ago

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बिहार से सत्ता जाने का दर्द वक्त छलका जब गांधी स्टेडियम के जीर्णोद्धार शिलान्यास समारोह में गिरिराज सिंह के भाषण देने से पहले ही डीएम और एसडीओ सभा छोड़ कर चले गए.... दरअसल, गांधी स्टेडियम का नवीनीकरण बरौनी रिफाइनरी के द्वारा 2 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से किया जाना है, इसको लेकर शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया था....इस समारोह में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बरौनी रिफाइनरी के अधिकारी और जिला प्रशासन से डीएम और एसडीओ सभा में मौजूद थे लेकिन, डीएम अपना भाषण देने के बाद वीडियो कॉन्‍फ्रेंस की बात कह कर चले गए और एसडीओ बिना बताए ही सभा स्थल से चले गए....

NEXT VIDEOS