Bihar

‘ये यात्रा दंगा रोकने के लिए है’, Bhagalpur से Giriraj Singh की Hindu Swabhiman Yatra की शुरूआतPunjabkesari TV

2 months ago

#GirirajSingh  #HinduSwabhimanYatra  #TejashwiYadav  #BiharPolitics #BiharNews

Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के भागलपुर ( Bhagalpur ) जिले से अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत कर दी है.... इस दौरान गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, यह यात्रा हिंदुओं की यात्रा है, इसमें ना कोई BJP के लोग हैं, ना कोई लोजपा लोग हैं...सभी हिंदू हैं...इस यात्रा के माध्यम से मैं आपको चेताने आया हूं कि, अगर आप संगठित और एक रहे तो सशक्त भारत बनेगा....वोट के सौदागरों की कुनजर ना लगे....मैं कोई दंगा फसाद नहीं करता.....सुना है, तेजस्वी भाई की यात्रा परसों उन्होंने रद्द कर दिया.....