Bihar

Gaura Bauram vidhansabha II गौड़ा बौराम विधानसभा सीट पर बीजेपी से बदला लेना चाहते हैं मुकेश सहनी II Bihar Election 2025Punjabkesari TV

19 hours ago

बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक है गौड़ा बौराम विधानसभा सीट भी है..... 2008 में हुए परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी.... इस सीट पर पहली बार चुनाव 2010 में हुए, जिसमें जेडीयू कैंडिडेट इजहार अहमद ने जीत हासिल की थी....वहीं 2015 में हुए चुनाव में जेडीयू की टिकट पर मदन सहनी ने चुनाव जीता था.....2020 के विधानसभा चुनाव में वीआईपी की टिकट पर स्वर्णा सिंह ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया था....लेकिन बाद में स्वर्णा सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया था....