Patna में में भीषण आग से मची दहशत, एक-एक कर फटने लगे Gas CylinderPunjabkesari TV
7 months ago राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांस घाट के समीप बुद्ध घाट पर झोपड़ियों में भयानक आग लग गई है... आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.... इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई.... सूचना के बाद मौके पर कई अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंची.... मौके पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ तमाम अधिकारी पहुंचे.... ताजा जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है... वहीं इस पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि, जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है...