Pitru Paksha Mela: Gaya में पिंडदानियों को उपहार में दिया जाएगा गंगाजल, सीएम Nitish Kumar का निर्देशPunjabkesari TV
4 months ago #CMNitishKumar #GayaDMThiyagarajan #SudhaDairy #Gangajal #VishnupadTemple #GayaPitruPakshaMela #Gaya
Bihar Politics: पितृपक्ष मेले ( Gaya Pitru Paksha Mela ) में आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वागत में कोई कमी ना रहे इसके लिए गया जिला प्रशासन पूरे जोरो शोरों से तैयारियों में जुट गया है.....पिंडदानियों के लिए इस बार कुछ चीज नई होगी.....तीर्थ यात्रियों को पिंड वेदीयों पर पीने के लिए गंगाजल तो उपलब्ध कराया जाएगा ही, इसके साथ-साथ इस बार यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को उपहार के रूप में गंगाजल भी दिया जाएगा.....इस साल यह नई व्यवस्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर किया जा रहा है....तीर्थयात्रियों को पैकेट में गंगाजल भेंट किया जाएगा....गंगाजल शुद्ध और पीने योग्य होगा....