Bihar

Bihar Tourism:‘बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं’, केंद्रीय मंत्री Gajendra Singh Shekhawat का बयानPunjabkesari TV

3 months ago

#GajendraSinghShekhawat  #BiharTourism #cmnitishkumar #BiharPolitics  #BiharTourismFair

#MaharashtraAssemblyElection2024  #JhakhandAssemblyElection2024

Bihar Political News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) ने कहा,  बिहार में पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए दूसरा बिहार टूरिज्म फेयर ( Bihar Tourism Fair ) का आयोजन हो रहा है, इसमें मुझे आने का अवसर मिला है...;.इस तरह की गतिविधियों से बिहार के पर्यटन क्षेत्र को और अधिक ऊंचाई दी जा सकती है...;.वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, भाजपा जिस तरह हरियाणा की विजयी हुई है, वैसे ही दोनों राज्यों में प्रचंड बहुमत से विजयी होने वाली है..