मोक्षधाम Gaya में Russia, Ukraine, Nigeria से पिंडदान करने पहुंचे विदेशी, विष्णुपद देवघाट में तर्पणPunjabkesari TV
3 months ago Gaya Pitru Paksha Mela 2024: रसिया यूक्रेन सहित नाइजीरिया के श्रद्धालु ने गया के विष्णुपद देवघाट में किया पिंडदान ( Pind Daan ) व तर्पण किया...;.पुरोहित लोकनाथ गौड़ ने विदेशी श्रद्धालुओं को यह कर्मकांड संपन्न कराया....इस दौरान पुरोहित ने बताया कि, दल में कई धर्म के लोग हैं और अपने-अपने धर्म को छोड़कर भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था जताते हुए बड़े श्रद्धा से तर्पण और पिंडदान के कर्मकांड को संपन्न किया है.....