स्कूल के भोजन में गिरी छिपकली... खाने से 40 छात्राएं हुईं बीमार, मचा हड़कंपPunjabkesari TV
6 days ago सीतामढ़ी के बेलसंड अनुमंडल के भटौलिया में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बुधवार की देर शाम विषाक्त भोजन खाने से बीमार बच्चों का इलाज लगातार जारी है... इनमें से कई बच्चियों की हालत फिर से बिगड़ने पर उनको बेहतर इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर किया गया... कुल चालीस बच्चियों को इलाज के लिए बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था... जिसमें से अब तक 12 बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए SKMCH भेजा जा चुका है...