Katihar Flood: बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन के साथ हल्ला बोल, Nitish सरकार से मदद की गुहारPunjabkesari TV
2 months ago #KatiharFlood #KatiharNews #BiharGovernment #BiharFlood #BiharFloodNews #BiharNews
Katihar Flood News: कटिहार में कुदरती कहर से लोग परेशान हैं....एक ओर जहां गंगा और कोसी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण बाढ़ के सैलाब ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, तो वहीं...रही सही कसर बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरी कर डाली है....इस बीच प्रशासन की ओर राहत के लिए टकटकी लगाए बैठे लोगों का जब, सब्र का बांध टूट गया तो, सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने राहत की मांग को लेकर अंचल कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन के साथ हल्ला बोल दिया....